अगरतला से लातेहार रेलवे स्टेशन पर विशेष श्रमिक ट्रेन से श्रमिको के आने की सूचना पर उपायुक्त जिशान कमर एवं आरक्षी अधीक्षक प्रशांत आनंद समेत पूरे प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम रेलवे स्टेशन पहुंचे एवं रेलवे स्टेशन परिसर का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री जिशान कमर एवं एसपी प्रशांत आनंद ने श्रमिकों को सुरक्षित उतारने एवं उनके गंतव्य तक भेजे जाने तक की रणनीति बनायी एवं उपस्थित प्रशासनिक,पुलिस एवं रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उपायुक्त श्री कमर ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जैसे ही श्रमिक ट्रेन पहुंचे सभी बोगी के पास कर्मियों को तैनात कर दें एवं ट्रेन से उतरने वाले श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन कराते हुए स्थल तक ले जाए।
उपायुक्त श्री कमर ने स्टेशन प्रबंधक से रेलवे स्टेशन पर लाइट सुविधा समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली एवं स्टेशन पर समूचित लाइट व्यवस्था करने,माइक से एनाउंस करने की व्यवस्था समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने आने वाले श्रमिक ट्रेन की बोगियों में सवार यात्रियों को दो भाग में विभाजित करने एवं उनका स्वास्थ्य जांच करने एवं जांच के बाद श्रमिकों को नास्ता,मास्क प्रदान करने समेत कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी नियमों की जानकारी देने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान आरक्षी अधीक्षक प्रशांत आनंद के द्वारा सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर जवानों को तैनात करने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा,अभियान एएसपी विपूल पाण्डेय,अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,एसडीओ सागर कुमार,डीटीओ बंधन लांग,रेलवे के अधिकारी डी के मिश्रा,एसडीपीओ वीरेंद्र राम,थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता,मेजर सुशांत कुमार,रितेश पाण्डेय समेत अन्य प्रशासनिक,पुलिस एवं रेलवे के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
लातेहार,गढ़वा,चतरा एवं पलामू के आएगें श्रमिक
अगरतला से आने वाले श्रमिक ट्रेन में लातेहार,गढ़वा,चतरा एवं पलामू के श्रमिको का आगमन होगा। ट्रेन से आने वाले श्रमिको को जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य जांच के बाद नास्ता,पानी, मास्क,सेनेटाइजर समेत अन्य कोरोना से बचाव से संबंधित सामग्री दी जाएगी एवं सुरक्षित वाहन से ग़ढ़वा,पलामू,चतरा एवं लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंडों में भेजा जाएगा। श्रमिक ट्रेन लगभग 1ः30 बजे लातेहार पहुंचेगी।