लातेहार: उपायुक्त लातेहार जिशान कमर ने जिला में पांच नये कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के पाये जाने की पुष्टि की l उन्होंने कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है। लातेहार जिला पहुँचने पर रिसीविंग सेंटर में स्वास्थ्य जाँच के उपरांत उन सभी को सरकारी क्वारंटाइन में रखा गया था l
उपायुक्त श्री कमर ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाये गये सभी व्यक्तियों को राजहार स्थित कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है एवं उनका चिकित्सीय उपचार आरंभ कर दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि सभी कोरोना पाॅजिटिव मरीज, प्रवासी श्रमिक है जो कलकता, पुणे एवं रायगढ़ से आये हैं l उनके स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें सरकारी क्वारंटाइन में रखा गया था l उन सभी श्रमिकों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था l उनका जांच रिर्पोट कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। उनके संपर्क में आये व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है l
उपायुक्त श्री कमर ने बताया कि पूर्व में जो 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये थे कल उनके सैंपल का जाँच रिपोर्ट आया l उन सभी का जाँच रिपोर्ट, कोरोना नेगेटिव है l उपायुक्त श्री कमर ने जिलेवासियों से घर में रहने,अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क पहनने,सेनेटाइजर एवं साबून से हाथ धोने समेत अन्य बचाव के उपायों को पूरी सजगता से पालन करने की अपील किया है l उन्होंने कहा खुद सुरक्षित रहें एवं अपने परिवार तथा समाज को भी सुरक्षित रखने में अपनी भागदारी निभाएं।