लातेहार: चंदवा प्रखंड में बनाए गए सहायता केंद्र में मौजूद पदाधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों का किया स्वागत

लातेहार: झारखंड सरकार की मदद से  बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों से धनबाद, रामगढ़, हटिया, बोकारो, जसीडीह  पहुंचे 163 प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन लातेहार के द्वारा बस से चंदवा प्रखंड लाया गया। चंदवा प्रखंड में बनाए गए सहायता केंद्र में मौजूद  पदाधिकारियों ने मजदूरों का स्वागत किया। बताते चलें देश के विभिन्न राज्यों से लातेहार जिला के 163 श्रमिक ट्रेन  के जरिये  धनबाद, देवघर (जसीडीह) और हटिया, बोकारो पहुंचेl  जिला प्रशासन लातेहार के द्वारा बस से 163 मजदूरों को चंदवा प्रखंड लाया गया।



उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी जिशान कमर के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा क्रमशः धनबाद, रामगढ़, हटिया, बोकारो और देवघर भेजकर मजदूरों को लातेहार जिला के चंदवा प्रखंड में लाया गया। लातेहार आने के पश्चात मजदूरों की चंदवा प्रखंड में बनाए गए सहायता केंद्र में चिकित्सकों के द्वारा मेडिकल स्क्रीनिंग की गई।


इस दौरान चिकित्सकों की टीम के द्वारा इंफ्रारेड थर्मामीटर के माध्यम से मजदूरों के बॉडी टेंपरेचर को नापा गया। साथ ही साथ खासी, बुखार जैसे लक्षण की भी स्क्रीनिंग की गई। जांच उपरांत ग्रीन जोन से आए हुए श्रमिको  के हाथों में होम क्वॉरेंटाइन का मोहर लगा उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में भेजा गया। होम क्वॉरेंटाइन में  मजदूरों को 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया गया है। वही रेड जोन से आए हुए श्रमिकों को गवर्नमेंट क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया।


प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि चंदवा में बनाए गए सहायता केंद्र में दूसरे जिले से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो इसके लिए उपायुक्त के निर्देश पर सभी काउंटरों के आगे सामान दूरी पर सर्किल बनाकर चिन्हित किया गया है। विभिन्न जिला से आए प्रवासी श्रमिकों को फूड पैकेट और पानी बोतल दिया गया है।