लातेहार: लाॅकडाउन के दौरान जिले में बाहर से आने वाले श्रमिको को सूचीबद्ध करने को लेकर उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री मिश्रा ने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान जिले में दूसरे राज्यों से प्रवासी श्रमिक वापस आ रहे हैं ,जिन्हें रोजगार मुहैया करवाना काफी जरूरी है ताकि श्रमिकों को किसी प्रकार की आर्थिक संकट नहीं झेलना पड़े।
उन्होंने बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिको को 3 जून तक सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया तथा प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित श्रमिकों की पूरी जानकारी से संबंधित रिर्पोंट तैयार करने को लेकर निर्देशित किया। सुश्री मिश्रा ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की पूरी जानकारी होने पर ही उन्हें भविष्य में रोजगार मुहैया करवाया जा सकता है ऐसी परिस्थिति में श्रमिको को सूचीबद्ध करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम सचिन साहू,प्रधानमंत्री आवास के नोडल पदाधिकारी गोविंद रत्नाकर,एडीएफ राहुल रमण,प्रीटि प्रियदर्शनी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।