लातेहार: उपायुक्त जिशान कमर एवं उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सदर प्रखंड के पोचरा गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एनुल मियां की भूमि में कुदाल चलाकर बागवानी कार्य का शुभारम्भ किया l उन्होंने बागवानी के लिए गड्ढा खोदा l बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एनुल मियां के एक एकड़ भूमि में बागवानी कार्य प्रारम्भ किया गया l गांव में रोजगार सृजन एवं बागवानी के नए अध्याय की शुरूआत की गई।
आम बागवानी कार्य आरंभ करते हुए उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि सरकार की सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति को काम मिले जिसको लेकर राज्य सरकार के द्वारा तीन नई योजनाएं नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना आरंभ की गई जो गांव में रोजगार सृजन के साथ विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को काम मिलेगा कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा।
उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को काम चाहिए तो वह तत्काल मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा कर आत्मनिर्भता की ओर बढ़ने को लेकर भी प्रेरित किया। उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा आरंभ की गयी तीन नई योजनाऐं गांव के विकास का द्वार खोलेगा साथ ही ग्रामीणों को भी सशक्त बनने में अहम भूमिका निभाएगा।
इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेले विकास योजना के बारे विस्तार से जानकारी दिया एवं सभी ग्रामीणों को इसका लाभ उठाने की बात कही। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक,परियोजना पदाधिकारी उपेन्द्र राम समेत मुखिया एवं ग्रामीण मौजूद थे।
उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने खुद उठाया कुदाल
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पोचरा पंचायत में लाभुक एनुल मियां के एक एकड़ जमीन पर आम बागवानी का आरंभ करने पहुंचे उपायुक्त जिशान कमर एवं उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने खुद कुदाल उठाकर गड्डा खोदा एवं बिरसा हरित ग्राम योजना का आरंभ किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक होने की अपील की।
सोशल डिस्टेसिंग के तहत कार्य करने का दिया निर्देश
सदर प्रखंड के पोचरा गांव में आम बागवानी कार्य की शुरूआत करने पहुंचे उपायुक्त जिशान कमर ने कोरोना वायरस संकमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिग के तहत कार्य करने का निर्देश दिया एवं कोरोना वायरस को लेकर निर्धारित सभी नियम का अनुपालन सुनिश्चित करवाने की बात कही। उन्होंने जिले में संचालित सभी योजनाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया।