पलामू: कोरोना से संक्रमण के मामले में गुरूवार का दिन पलामू के लिए ठीक नहीं रहा। एक ही दिन में सात पॉजीटिव मामले जांच में पाये गये। सभी कोरोना पॉजीटिव मरीज प्रवासी मजदूर हैं। जिसमें चार मरीज जो पाटन व छतरपुर इलाके के बताये जा रहे हैं, वे गुजरात के सुरत से आये थे।
इसी तरह तीन अन्य मामले जो सामने आये वे छतीसगढ़ में मजदूरी करते थे। सातों पॉजीटिव मरीज स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में पहले से ही पीएमसीएच के कोरेंटाइन सेंटर में रखे गये थे। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उन्हें कोविड हॉस्पीटल तुंबागाड़ा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सात कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने के बाद पलामू में अब तक 15 पॉजीटिव मामले आ चुके हैं। जिसमें तीन व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं। जबकि 12 मामले सक्रिय हैं। उपायुक्त डॉ. शांतनु अग्रहरि ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पलामूवासियों को कोरोना पॉजीटिव की संख्या से घबराने की जरूरत नहीं है। पलामू पहुंचते ही सभी मरीजो को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। वे किसी बाहरी के सम्पर्क में नहीं आये थे।