पलामू: पलामू में एक पति ने पत्नी की हत्या ब्लेड से काट कर दिया ।घटना ज़िले के नवाबाज़ार थाना क्षेत्र के कंडा पंचायत के सिंजो गांव की है। माधी टोला में रविवार की रात सुरेंद्र भुईयां ने 35 वर्षीया पत्नी सबिता देवी का गर्दन ब्लेड से काट दिया । इससे मृतका की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना की जानकारी नावाबाजार पुलिस को सोमवार की सुबह हुई। तब पुलिस गाँव पँहुची। शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर पीएमसीएच भेज दिया । वहीं पुलिस घटना के आरोपी मृतका के पति सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सुरेंद्र से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।
समाचार के अनुसार सुरेंद्र के परिवार के अन्य लोग घर में ही सो रहे थे। तभी सुरेंद्र अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर सोने निकला था। उसने शराब पीया । इसके बाद दोनों में कहा-सुनी होने लगी। सुरेंद्र ने अपनी पत्नी सबिता को घर से 200 मीटर दूर खेत में ले जाकर ब्लेड से गर्दन रेत दिया।
इससे सुबीता की मौत हो गयी। घटना के बाद सुरेंद्र के परिजनों ने रात में ही साक्ष्य छिपाने के लिए मृतका के शव को घर में लाकर रख दिया। थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने बताया कि हत्या मामले की जांच की जा रही है। पुलिस घटना स्थल से खुन लगा हुआ नया ब्लेड, रस्सी, शराब का बोतल बरामद किया है। घटना का कारण पति का अवैध सम्बंध बताया जाता है। पति- पत्नी में हमेशा इसे लेकर विवाद होता था।