लातेहार: लाॅक डाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों का आगमन आरंभ हो गया है। श्रमिकों के रोजगार एवं कोरोना से बचाव को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि जिले में आने वाले सभी श्रमिको को सुरक्षा के साथ रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिले में लगभग सात सौ प्रवासी श्रमिक लातेहार आ चूके है l वापस आने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए कारवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले श्रमिको को हर सुविधा मिले इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है l मजदूरों के आगमन पर उन्हें भोजन, पेयजल इत्यादि दिया जा रहा है l स्क्रीनिंग के बाद उन्हें सरकारी क्वाॅरंटाइन में रखा जा रहा हैl
संचालित योजना में सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य सुरक्षा उपायों का रखा जा रहा है पूरा ख्याल| मेडिकल टीम के द्वारा इनका सैंपल लेकर कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है l साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में सभी के रहने एवं खाने की भी व्यवस्था अच्छे तरीके से की गयी है। उपायुक्त श्री कमर ने बताया कि जिला में श्रमिकों के आगमन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है
एवं रेड,आॅरेंज एवं ग्रीन जोन से आने वाले श्रमिकों को चिन्हित कर उनकी विवरणी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है । उन्होंने कहा कि रेड जोन से आने वाले श्रमिकों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से विशेष फोकस किया जा रहा है। मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा,जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना,एपीआरओ नेहा तिवारी मौजूद थी।
"जिले में 7 सौ श्रमिकों को रखा गया है सरकारी क्वाॅरटाइन सेंटर में रेड,आॅरेंज एवं ग्रीन जाॅन के मजदूरों को किया जा रहा है चिन्हित ,रेड जोन के श्रमिकों पर रखी जा रही विशेष निगरानी प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा अपने गांव में ही काम, मनरेगा हेल्पडेस्क नंबर पर कॉल कर श्रमिक कर सकेंगें रोजगार की मांग गांव में होगा रोजगार का सृजन.......सुश्री माधवी मिश्रा,उप विकास आयुक्त मनरेगा के तहत 2535 योजनाऐं हो रही है संचालित, 9665 श्रमिकों को मिला है काम"
प्रवासी मजदूरों के लिए जिला में बनाए गए है तीन रिसिंविग सेंटर
उपायुक्त जिशान कमर ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर जिला में तीन रिसिंविंग सेंटर बनाया गया है। लातेहार,चदंवा एवं मनिका प्रखंड में रिसीविंग सेंटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों के आने के बाद उनका प्रशासन के द्वारा स्वागत किया जाता है एवं स्वास्थ्य जांच के बाद सरकारी क्वाॅरटाइन में रखा जा रहा है।
अब तक जिला में नहीं है एक भी करोना पाॅजीटिव मरीज
उपायुक्त जिशान कमर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जिले में अबतक एक भी कोरोना पाॅजेटिव मरीज नहीं है। श्री कमर ने बताया कि अब तक सभी सैंपल का जाँच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है l
ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार
उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि प्रवासी श्रमिको को रोजगार की चिंता की जरूरत नहीं है। मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में रोजगार का सृजन किया जा रहा है योजना संचालित कर काम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी श्रमिक को काम चाहिए तो वे मनरेगा हेल्पडेस्क नंबर पर कॉल कर रोजगार की मांग कर सकता है उसे तत्काल रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
काम के अभाव में नहीं भटकेंगें ग्रामीण.......सुश्री माधवी मिश्रा,उप विकास आयुक्त
प्रेसवार्ता के दौरान उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि जिला में रोजगार की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि मनरेगा अंतर्गत जिले में 2535 योजनाएं संचालित हो रही है जिसमें वर्तमान में 9 हजार,6 सौ 65 श्रमिको को काम दिया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 750 प्रधानमंत्री आवास निर्माण में भी कार्य आरंभ किए गए है। सुश्री मिश्रा ने कहा कि अगर किसी भी मजदूर को काम चाहिए तो वे तत्काल की इसकी जानकारी दें उन्हें संचालित योजनाओं में काम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो योजनाऐं संचालित की जाएगी उनमें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग,सैनेटाइजर समेत अन्य सुरक्षा उपायों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
रोजगार सृजन के लिए तीन नई योजनाऐं हो रही है संचालित
उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि रोजगार सृजन को लेकर सरकार द्वारा नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, कुल तीन नई योजनाऐं संचालित की जा रही है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को कार्य मिल सके। उन्होंने बताया कि नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत वर्षा जल संचयन के लिए योजनाएं ली जाएगी । इसके अंतर्गत जल संरक्षण की विभिन्न संरचनाओं का निर्माण किया जाना है -जैसे टीसीबी,मेढ़बंदी,सोख्ता,गडृड, एवं नाला का जीर्णोद्धारl
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत रैयती जमीन पर आम वृक्षारोपण,मिश्रित फलदार पौधों का रोपण,तसर एवं सेमियालता वृक्षा रोपण,सड़क किनारे रेखिक वृक्षारोपण l वीर शहीद पोटो खेल विकास योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक खेल मैदान का निर्माण,खिलाडियों की सुविधा के लिए चैंजिंग रूम एवं शौचालय निर्माण किया जाएगा। इन योजनाओं के अंतर्गत मनरेगा अभिसरण के द्वारा गाँवो में लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा l