लातेहार: उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा मंगलवार को जिले के बरवाडीह प्रखंड पहुंची तथा पंचायत स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने प्रखंड के पोखरीकला,केचकी,मंगरा,कुटूमू के क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया एवं क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों को निर्धारित मानक के अनुसार प्रति दिन मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराने, क्वारंटाइन सेंटर की सफाई करवाने तथा क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों की नियमित स्वास्थ्य जाँच कराने को लेकर निर्देशित किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने क्वारंटाइन किए गए लोगों को ससमय भोजन समेत अन्य सुविधा देने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सुश्री मिश्रा ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे श्रमिकों की सुरक्षा संबंधित पहलूओं पर भी जानकारी लिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर किया लोगों को जागरूक
उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक किया एवं बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा अबतक कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी दवा नहीं बन पाया है। सोशल डिस्टेंसिंग ही बचाव का साधन है। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं लोगों को जागरूक होकर सभी नियम का पालन करने के लिए प्रेरित किया।