उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण

लातेहार: उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने  कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए  बनाये  गए क्वारंटाइन  सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे जानकारी लिया l


सेंटर में रह रहे श्रमिकों को भोजन एवं आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने  का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने नवोदय विद्यालय,नर्सिंग काॅलेज एवं होटवाग स्थित छात्रावास में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया।



निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाये गए सभी नियमों के अनुपालन हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों  को निर्देश दिया  l उन्होने क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों की नियमित रुप से  जाँच करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया। । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक मौजूद थे।